NCL Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल एचईएमएम में ‘मेक इन इंडिया‘ को बढ़ावा देता रहता है।
इस दिशा में बुधवार को मिनीरत्न एनसीएल के निगाही क्षेत्र में 20 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले इलेक्ट्रिक रोप शॉवेल को खदान में तैनात किया गया। इस खास अवसर पर मिनीरत्न एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, क्षेत्र जीएम निगाही, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बीईएमएल के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस 20 क्यूबिक मीटर इलेक्ट्रिक रोप शॉवेल को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत बीईएमएल लिमिटेड द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।
मिनीरत्न एनसीएल ने अपनी खदानों में ‘मेक इन इंडिया‘ के तहत विकसित बीईएमएल के 9 स्वदेशी 205 टन क्षमता वाले इलेक्ट्रिक ड्राइव डंपर तैनात किए हैं।
इस दौरान निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना), मिनीरत्न एनसीएल सुनील प्रसाद सिंह ने निगाही खदान का भी निरीक्षण किया तथा परियोजना अधिकारियों को कोयला उत्पादन एवं प्रेषण बढ़ाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़िए- NCL Singrauli: निगाही खदान में एक्सप्लोसिव सप्लाई करने वाले वाहन के स्टाफ चोरी करते पकड़े गए; जानिए