Singrauli News: जन मन योजना (Janman Yojana) के तहत चयनित हितग्राहियों का शतप्रतिशत आधार कार्ड, समग्र आई डी, आयुष्मान कार्ड, आदि कैंप आयोजित कर तैयार कराए जा रहे है। जिसकी प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला (Collector Chandrashekhar Shukla) के अध्यक्षता बैठक आयोजित हुई।
उन्होंने सभी बीएमओ को हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित बैगा समाज की सूची तैयार कर उन्हें उचित समय में उन योजनाओं का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी बीएमओ अपने क्षेत्रांतर्गत सभी बैगा बसाहटों में नियमित शिविरों का आयोजन कर इन शिविरों में क्षेत्र से संबंधित आशा कार्यकर्ताओं, पटवारियों , सरपंचों सचिवों ,सहायक सचिवों के मध्यम से बैगा जनजाति को हितग्राही मूलक योजनाओं से आवश्यक रूप से लाभान्वित करें। इन बसाहटों में आयोजित शिविरों में हुए कार्यों की समीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देश दिए है की नोडल अधिकारी प्रगति के प्रतिवेदन अपने स्तर से दिया जाना सुनिश्चित करेंगे यादि निर्धारित लक्ष्य में प्रगति नहीं पाए गई तो शिविर कार्यों में लगे अधिकारियों के साथ साथ नोडल अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।
बता दें कि कलेक्टर (Collector Chandrashekhar Shukla) ने विकास खंडवार बैगा बस्तियों में चल रहे कैंपों में तैयार किए जा रहे हितग्राही मूलक विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि प्रति दिवस के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उस के अनुरूप सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करें और अपने दिए गए लक्ष्यों को पूर्ण करें।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द सिंह नागेश, एसडीएम माड़ा राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग मोदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, डीपीओ राजेश गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी व्हीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।
ये भी पढिए-
Singrauli News : राम जानकी मंदिर से आज निकलेगी भव्य शोभा यात्रा