Singrauli News: सरस्वती शिशु मंदिर अमलोरी में विधिवत पूजन पाठ कराकर हुआ गणेश विसर्जन; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सरस्वती शिशु मंदिर अमलोरी (Saraswati Shishu Mandir Amalori) में विधिवत पूजन पाठ कराकर गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इसमें विद्यालय के व्यवस्थापक आर०बी०सिंह, प्राचार्य देवब्रत दत्ता और सभी आचार्य/आचार्या, भैया/बहन ने सहभागिता किये। रामाकांत द्विवेदी ने विसर्जन मंत्र के द्वारा विधिवत रूप से हवन पूजन कर विसर्जन का कार्य सम्पन्न कराये।इस अवसर पर शिक्षकों, /दीदियों को भी सम्मानित किया गया ।इस कार्य में मनीष सिंह, नीलेश विश्वकर्मा, राम सजीवन कुशवाहा, शिवकुमार चतुर्वेदी, कन्हैया लाल पांडे,गोपाल सिंह, केदारनाथ सिंह संगीता माधुरी , रेखा मिश्रा प्रीति पांडे आर एन मिश्रा सुषमा गणित प्रसाद द्विवेदी की उपस्थिति एवं रोजगार कार्यालय से पधारे हुए सुदामा जी सुषमा ने कार्यक्रम में सहयोग किया यह सभी कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर अम्लोरी के सभागार में संपन्न हुआ जिसमें 400 से अधिक बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साह, गड़पति बप्पा मोरिया, सरस्वती माता की जय ओम नमो पर्वती पति नमःबोल कर आनंद लिया।

बता दें कि आमलोरी शिव मंदिर में महिलाओं द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमे पंकज जी की टीम व वह महिला मंडली द्वारा स्वतः निर्मित महाप्रसाद का वितरण किया गया।

 

 

ये भी पढिए-

Singrauli News : अदाणी ने मुआवजा बिना बांटे ही शुरू कर दी कोल माइंस, 9 गाँव के आक्रोशित ग्रामीण धरने पर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News