International news: अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में CIL की इस माइन रेस्क्यू टीम ने भारत का लहराया परचम;जानिए

By
On:
Follow Us

International news: अंतर्राष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता (international mines rescue competition) में कोल इंडिया की वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की माइन रेस्क्यू टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

 

 

दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में कोल इंडिया की वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की माइन रेस्क्यू टीम ने समग्र रूप से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है। अहम बात ये है कि इस प्रतियोगिता में 8 देशों से 21 माइन रेस्क्यू टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने द्वितीय स्थान की उपलब्धि हासिल कर विश्व स्तर पर अपना और देश का भी परचम लहराया है। टीम के सदस्य जब ये अवार्ड ले रहे थे तब सभी एक सुर में भारत माता के जयकारे लगाते हुए उत्साह और उमंग से भरपूर थे।

International news: अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में CIL की इस माइन रेस्क्यू टीम ने भारत का लहराया परचम;जानिए

इस अंतर्राष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता के दौरान कोल इंडिया की वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की टीम ने प्राथमिक चिकित्सा में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया।

 

ये अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता कोलंबिया में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अन्य देशों की तीन महिला टीम भी शामिल थीं। यह पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय टीम ने अंतर्राष्ट्रीय रेस्क्यू प्रतियोगिता में ओवरऑल स्थान हासिल कर देश का नाम रोशन किया। इस टीम का नेतृत्व सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) शंकर नागाचारी और डब्ल्यूसीएल के महाप्रबंधक (बचाव) दिनेश बिसेन ने किया।

 

 

 

 

ये भी पढ़िए- Miniratna Ncl: एनसीएल में विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के प्रारंभिक चरण का हुआ शुभारंभ; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV