Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) के जिला मुख्यालय वैढऩ (district headquarters Waidhan) में बढ़ती आबादी के साथ सार्वजनिक उपयोग के संसाधानों की आवश्यकता भी बढऩे लगी है। इस क्रम में परिक्षेत्र के विधायक ने ऐसी ही जन आवश्यकतों को ध्यान में रखकर क्षेत्र की बड़ी जरूरत सब-वे और नया बस स्टैंड निर्माण (subway and new bus stand) का प्रस्ताव दिया है।
दरअसल, सिंगरौली विधायक रानिवास शाह (MLA Raniwas Shah) ने सब-वे और नया बस स्टैंड सहित अपनी सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र (Singrauli assembly constituency) के लिए ऐसे छोटे-बड़े मिलाकर 91 कार्यों का प्रस्ताव कलेक्टर को दिया है। इन सभी कार्यों की कुल लागत 59 करोड की है और इसका प्रस्ताव सिंगरौली कलेक्टर (Singrauli Collector) को भेजा गया था, जिन्हें डीएमएफ मद से कराने के लिए जिला स्तर से स्वीकृति मिली गई है। सिंगरौली विधायक (MLA Raniwas Shah) के द्वारा प्रस्तावित इन विकास कार्यों की लिस्ट में लगभग 91 प्रकार कार्य शामिल हैं। इनमें नाली, सडक़, बाउंड्री, सामुदायिक भवन, तालाब, चेकडैम, पुल आदि के निर्माण कार्यों काफी अधिक मात्रा में है और इन्हीं में से कुछ बड़े कार्य भी हैं
जानकारी के अनुसार, सिंगरौली विधायक (MLA Raniwas Shah) द्वारा प्रस्तावित सब-वे निर्माण का निर्माण जिला मुख्यालय वैढऩ (district headquarters Waidhan) की मॉडल रोड में कलेक्ट्रेट व नया निर्माणाधीन जिला न्यायालय परिसर के बीच कराया जाएगा। जबकि वैढऩ के नये बस स्टैंड का निर्माण नौगढ़ के लिए प्रस्तावित है।
एक नजर, प्रस्ताव में शामिल कुछ बड़े कार्यों पर
- – वार्ड 41 गनियारी के प्रधानमंत्री आवासीय कॉलोनी में मिनी शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण, लागत 100 लाख।
- – कलेक्ट्रेट से निर्माणाधीन नवीन जिला न्यायालय भवन तक सब-वे निर्माण, लागत 750 लाख।
- – शहर के बाहर नौगढ़ में नया बस स्टैंड निर्माण, लागत 750 लाख।
- – तेलाई खेल मैदान एवं मिनी पार्क निर्माण, लागत 25 लाख।
- – ग्राम पंचायत टूसाखांड के ग्राम गड़हरा में सामुदायिक भवन निर्माण, लागत 25 लाख।
- – ग्राम पंचायत मकरोहर में सामुदायिक विवाह घर का निर्माण, लागत 25 लाख।
- – ग्राम पंचायत टूसाखांड में सामुदायिक भवन निर्माण, लागत 25 लाख।
- – तेलाई में गौशाला का निर्माण, लागत 25 लाख।
- – ग्राम ढोढीटोला में सामुदायिक भवन निर्माण, लागत 25 लाख।
- – भंवरखोह में सामुदायिक भवन निर्माण, लागत 25 लाख।
ये भी पढि़ए-
Singrauli Breaking: एनसीएल में मनाया गया काला दिवस, देखिए तस्वीरे