MP News: धौंस दिखाकर कियोस्क संचालक से पैसा वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: ग्राम माटा (village Mata) में रविवार को वर्दी का धौंस दिखाकर कियोस्क संचालक से पैसा वसूलने वाले एक आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। 

दरअसल यह पूरा मामला मझौली थाने का है। जहां ग्राम माटा के मुनगहा टोला में काशीराम साकेत के कियोस्क दुकान के सामने पुलिस को यह जानकारी दी गई थी कि एक फर्जी व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुए है। साथ ही वर्दी का धौंस दिखाकर उनसे पैसे की मांग कर रहा है। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उस व्यक्ति का नाम रामकुमार भारती है।

बता दें कि एसआई केदार परौहा (SI Kedar Paroha) ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिससे फर्जी पुलिस वाले को गिरफ्तार (arrested) किया गया है।

 

MP News: धौंस दिखाकर कियोस्क संचालक से पैसा वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार; जानिए

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: पारिवारिक समारोह में करे पत्ते से बने दोना पत्तल का उपयोग- गजेन्द्र सिंह; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News