Singrauli Breaking: सिंगरौली में मिनीरत्न NCL की दुद्दीचुआ खदान में सोमवार को एक भीषण हादसे (horrific accident) की खबर सामने आई है।
खबर ये है कि मिनीरत्न NCL की दुद्दीचुआ खदान के ईस्ट सेक्शन क्षेत्र में एक बोलेरो पर दैत्याकार डंपर चढ़ गया। इस भीषण हादसे (horrific accident) में कितने हताहत हुए हैं इसकी कोई पुख्ता जानकारी तो सामने नहीं आई है।
लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि प्रबंधन इस हादसे (accident) पर पर्दा डालने में जुटा है।
प्रबंधन का कहना है…
प्रबंधन का कहना है कि हादसे में बोलेरो मार्ग के गड्ढे में फंसने से अनियंत्रित हो गई थी और उसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
ये भी पढिए-
Singrauli Breaking News: हाइवा और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर; जानिए