Viral video: सतना (Satna) के चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र (Chitrakoot Nagar Panchayat area) में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की एक दुर्भाग्यपूर्ण तस्वीर वायरल वीडियो (viral video) से सामने आई है।
दरअसल, सतना (Satna) के चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र में एक गर्भवती महिला (pregnant woman) को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए आवश्यक सुविधा जब परिजनों को नहीं मिल सकी तो वह मजबूर होकर गर्भवती महिला को लकडी के डंडे में कपड़ा बांधकर और उसमें बैठकर ले गए।
गर्भवती महिला (pregnant woman) का ये वायरल वीडियो (viral video) सतना (Satna) के चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 थारपहाड़ का बताया जा रहा है।
ये भी पढिए-
viral Video News: दूल्हे को पानी के तेज़ बहाव के बीच कंधे पे ले जाना पड़ा; जानिए वजह