Singrauli News: अदाणी पावर को धिरौली कोयला खदान संचालन की मिली मंज़ूरी; जानिए

By
On:
Follow Us
Singrauli News: अदाणी पावर को धिरौली कोयला खदान संचालन की मिली मंज़ूरी; जानिए

file Photo

Singrauli News: अदाणी पावर लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की ताप विद्युत उत्पादक कंपनी, ने कहा है कि उसे भारत सरकार के कोयला मंत्रालय से मध्यप्रदेश के सिंगरौली ज़िले स्थित धिरौली कोयला खदान के संचालन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

यह महत्वपूर्ण उपलब्धि अदाणी पावर को कच्चे माल की बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगी और कंपनी की ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी स्थिति को और मजबूत करेगी। धिरौली खदान, जो अदाणी पावर की सहायक कंपनी महान एनर्जेन लिमिटेड के स्वामित्व में है, उसकी पीक उत्पादन क्षमता 6.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है। इसमें से 5 एमटीपीए उत्पादन ओपन कास्ट माइनिंग से और बाकि भूमिगत खनन से होगा। भू-वैज्ञानिक रिपोर्ट के अनुसार इस ब्लॉक में 620 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) ग्रास जियोलॉजिकल रिजर्व और 558 एमएमटी शुद्ध भंडार मौजूद है, जो आने वाले कई दशकों तक स्थिर आपूर्ति, ईंधन सुरक्षा और परिचालन स्थिरता सुनिश्चित करेगा।

जिम्मेदार खनन पहल के तहत, अदाणी पावर खदान क्षेत्र में ही कोयले को धोकर और प्रोसेस करके उसकी अशुद्धियों को यहीं सीमित रखेगी, ताकि बाहरी क्षेत्र में अनावश्यक उत्सर्जन न हो और पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव पड़े।

अदाणी पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. बी. ख्यालिया ने कहा, “धिरौली ब्लॉक में खनन का आरंभ अदाणी पावर की आत्मनिर्भरता और सतत विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। कच्चे माल के स्रोत में बैकवर्ड इंटीग्रेशन (पिछड़ा एकीकरण) से हम न केवल कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन (लागत का अनुकूलन) करेंगे, बल्कि उपभोक्ताओं को प्रतिस्पर्धी दरों पर बिजली उपलब्ध कराने में भी सक्षम होंगे। हमारा संकल्प है कि हम इस खदान का ज़िम्मेदारी के साथ संचालन करें।“

यह अदाणी पावर की पहली कैप्टिव खदान है जिसे सरकार से खनन संचालन की मंज़ूरी प्राप्त हुई है। खदान की ओपन कास्ट पीक रेट क्षमता वित्त वर्ष 2027 तक हासिल करने का लक्ष्य है, जबकि भूमिगत खनन का आरंभ नौ वर्षों बाद किया जाएगा। अदाणी पावर के पास इस ब्लॉक की 30 वर्ष की लीज़ है।
धिरौली ब्लॉक से अदाणी पावर की मर्चेंट पावर आवश्यकताओं को पूरा करेगा और साथ ही 1,200 मेगावाट क्षमता वाले महान पावर प्लांट को आपूर्ति की जाएगी, जिसे वर्तमान में 3,200 मेगावाट तक विस्तारित करने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम हो रहा है।

जानिए- Singrauli News: सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए सर्वसुविधा युक्त पुनर्वास कॉलोनी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News