Coal India: कोयला उद्योग के ठेका श्रमिकों को दिवाली पर्व पर बोनस की सौगात मिलेगी। ठेका श्रमिकों को बोनस दिवाली के पहले ही मिलेगा।
दरअसल, शुक्रवार को कोल इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 471वीं बैठक में ठेका श्रमिकों के बोनस का फैसला हुआ है। इस बैठक में ठेका श्रमिकों को 8.33 प्रतिशन बोनस (परफॉरमेंस लिंक्ड इंसेंटिव) देने का निर्णय हुआ है। कोल इंडिया की इस बैठक में हुए निर्णय के बाद कोल इंडिया प्रबंधन ने भी ठेका श्रमिकों की तय की गई बोनस राशि को जारी करने का आदेश सभी सहयोगी कंपनियों को जारी कर दिया। जिससे इस दायरे में आने वाले कोल सेक्टर के सभी ठेका श्रमिकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
बता दें कि पिछले दिनों 29 सितंबर को नई दिल्ली में कोल इंडिया की मानकीकरण समिति की बैठक में ठेका श्रमिकों को 33 प्रतिशत सालाना बोनस देने का निर्णय लिया गया था।
जानिए- NCL Singrauli News: AI पब्लिक सेक्टर एथलेटिक्स में NCL के खिलाड़ियों ने किया कमाल; जानिए