Singrauli News: सिंगरौली कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के मागदर्शन में सिंगरौली जिले को सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण में लगातार 6 वी बार प्रदेश स्तर से जारी रैकिंग में ए ग्रेड प्राप्त हुआ है।
वही 83.71 अंको के साथ सिंगरौली जिले को प्रदेश स्तर से जारीसीएम हेल्प लाईन की रैकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। राजस्व विभाग को सीएम हेल्प लाईन ग्रेडिंग में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव मिला है। विदित हो कि राज्य शासन द्वारा आम जनो के समस्याओ के त्वरित निराकरण हेतु सीएम हेल्प लाईन की सुविधा प्रदान की गई है। जिसमें नागरिको द्वारा अपनी समस्या की शिकायत की जाती है। जिसमें संबंधित विभाग द्वारा शिकायकर्ता से सम्पर्क कर शिकायतो का निराकरण किया जाता है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी रैकिंग में जिले 83.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ए ग्रेड प्राप्त करने के साथ साथ प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
सिंगरौली कलेक्टर श्री शुक्ला ने सिंगरौली जिले को सीएम हेल्प लाईन में मिली इस सफलता के लिए विभागीय अधिकारियों को अपनी शुभकामना देते हुयें लगातार इसी तरह से काम कर प्रदेश में पहला स्थान लाने हेतु प्रेरित किया है।