sidhi news: सीधी जिले में गुरुवार को हाईटेंशन लाइन का करीब 70 फीट ऊंचा टावर अचानक टूटकर गिर गया। इस दौरान उक्त टावर में चढ़कर मजदूर कार्य रहे थे, जिसमें 2 की मौत हो गयी। दोनों मृतक भाई बताए जा रहे है।
ये हादसा सीधी जिले में रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के पटेहरा गांव में गुरुवार की दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ, जब ये हादसा हुआ तो 9 मजदूर टावर के ऊपर चढ़कर काम कर रहे थे। ऐसे में दो की मौत के अलावा शेष अन्य 7 गंभीर घायलों को रीवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया ये भी जा रहा है सीधी जिले में सतना से जेपी नगरी पावर प्लांट तक जो बिजली लाइन डाली जा रही थी उसी में ये हादसा हुआ।
हादसे में जान गंवाने वाले दोनों सगे भाइयों एसके मुबारत और अजमेर शेख के साथ तीन अन्य घायल पश्चिम बंगाल के हापुड़ जिले के रहने वाले हैं।