NCL Singrauli News: सिंगरौली जिले में मिनीरत्न नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों से वर्ष 2024 के अंतिम माह दिसंबर के अंत में 11 अधिकारी व 66 कर्मचारियों सहित कुल 77 कर्मी सेवानिवृत्त हुए।
इस अवसर पर मिनीरत्न एनसीएल मुख्यालय से पी व्ही सत्यनारायण, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक), रामेश्वर स्वांसी (वरीय निजी सहायक) और संत लाल भारतीय चालक कैटेगरी VI सेवानिवृत हुए।सेवानिवृत्ति हो रहे कर्मियों के सम्मान में एनसीएल मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में सीएमडी एनसीएल बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह एवम् मुख्यालय के विभागाध्यक्षगण, श्रमिक संघ प्रतिनिधि , सेवानिवृत हो रहे कर्मियों के परिजन तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
मिनीरत्न एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में भी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।