MahaKumbh 2025: रीवा के चाकघाट बॉर्डर पर महाकुंभ जाने वालों को रोककर आवश्यक सुविधाएं देने में जुटी MP सरकार; जानिए

By
On:
Follow Us

MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद प्रयागराज के सभी प्रवेश द्वारों पर भारी भीड़ बुधवार को तब एकत्र हो गई जब प्रयागराज में प्रवेश पर रोक लगा दी गई, जिससे सड़कों पर लंबा जाम लग गया और कई घंटों जाम में फंसे लोग परेशान हो उठे।

 

 

इसी क्रम में रीवा के चाकघाट बॉर्डर तरफ भी यही हाल बुधवार को दिनभर बना रहा। हालत ये रहे कि प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का बड़ा हुजूम बुधवार को रीवा के चाकघाट बॉर्डर पर जाम में फंस गए। इसमें सर्वाधिक श्रद्धालु मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों के रहे जो प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे थे। ऐसे इन सभी बॉर्डर पर ही रोकने के बाद रीवा जिला प्रशासन की टीम मौके पर व्यवस्थाएं बनाने में तत्काल जुट गई। 

 

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि चाकघाट बॉर्डर पर महाकुंभ यात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन व प्रसाद की व्यवस्था की गई है, पेयजल की आपूर्ति, साफ-सफाई तथा सुरक्षा के लिए कर्मचारी लगातार तैनात हैं।

 

रीवा कलेक्टर ने कहा, यात्रियों को समय-समय पर मेला क्षेत्र के संबंध में आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रयागराज मार्ग पर सोहागी से चाकघाट बार्डर तक महाकुंभ यात्रियों का जमावड़ा है, यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए रैन बसेरों में पर्याप्त गद्दे, रजाई तथा अलाव की व्यवस्था की गई है, मेडिकल टीम 24 घंटे तैनात हैं, पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी की जा रही है।

 

 

ये भी पढ़िए- MahaKumbh 2025: महाकुंभ में संगम तट पर आधी रात मची भगदड़, दबकर कईयों की मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News