Tech News: इंडियन रेलवे ने आधिकारिक तौर पर अपने बहुप्रतीक्षित ‘स्वरेल’ (SwaRail) सुपर ऐप को लॉन्च कर दिया है।
दरअसल, स्वरेल’ रेलवे की अलग-अलग सर्विसेज को एक सिंगल प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट करता है, जिससे पैसेंजर्स के लिए ट्रैवल मैनेजमेंट सीमलेस हो जाएगा। मौजूदा यूजर्स अपने रेलकनेक्ट और UTSonMobile क्रेडेंशियल्स का यूज करके लॉग इन कर सकते हैं। इससे यूजर्स एक यूनिफाइड अकाउंट के जरिए मल्टीपल सर्विसेज एक्सेस कर सकेंगे।
आपको बता दें कि CRIS ने सोशल मीडिया पर ऐप के लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा, ‘डियर कस्टमर्स, आपका इंतजार खत्म हुआ! इंडियन रेलवेज ने बीटा टेस्टिंग के तहत अपना सुपर ऐप इंट्रोड्यूस किया है। ये ऐप अलग-अलग रेलवे सर्विसेज के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में काम करता है।’
💎 You can download the App from Playtore and Appstore:
⚙️PlayStore: https://t.co/yfRAUum1uF
⚙️AppStore: https://t.co/MD28tq0bZl
💎 The App is available for download on First Come First Serve basis. ⏳
— Centre For Railway Information Systems (@amofficialCRIS) January 31, 2025
यह भी पढ़ें-
Job News: केनरा बैंक की ओर से क्रेडिट ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती; जानिए