Singrauli News: जनसुनवाई में कलेक्टर ने नेत्र से हीन दिव्यांग बच्ची को चेन्नई में इलाज हेतु आर्थिक सहायता की प्रदान; जानें खबर

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला (Collector Chandrashekhar Shukla) ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई (public hearing) में आए हुए लोगों के समस्याओं के आवेदन सुन रहे थे। 

दअरसल, इसी बीच एक नेत्र से दिव्यांग बिट्टी देवी अपनी माता सुशीला बुजिया वार्ड क्रमांक 04, पांजरेह ने कलेक्टर (Collector Chandrashekhar Shukla) के समक्ष इस आशय का आवेदन दिया कि बच्ची के नेत्र के इलाज़ हेतु चेन्नई जाना है। आने जाने के लिए किराए की व्यवस्था नहीं हो पा रही है मेरी मदद कीजिए। कलेक्टर ने जन सुनवाई में ही नेत्र से हीन बच्ची को चिन्नई में इलाज़ कराने जाने हेतु रुपए बीस हजार की आर्थिक सहायता प्रदान किए। आर्थिक सहायता प्राप्त होते ही बच्ची ने खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर का आभार व्यक्त किया। वहीं जनसुनवाई में शीला देवी कोल पति हंस लाल कोल ग्राम गोंडवाली तहसील बरगवां द्वारा कलेक्टर को अपना आवेदन देते हुए निवेदन किया कि मेरा आधार कार्ड गुम गया है जिसके कारण कठिनाई आ रहे है। मुझे दूसरा कार्ड बनवा दीजिए।

आपको बता दें कि कलेक्टर (Collector Chandrashekhar Shukla) ने जन सुनवाई (public hearing) में ही संबंधित विभाग के अधिकारी को बुलाकर त्वरित नया आधार कार्ड बनवाने हेतु निर्देश दिए। संबंधित अधिकारी द्वारा आधार कार्ड की औपचारिकता को पूर्ण कराया गया। शीघ्र ही आधार कार्ड आवेदिका के पते पर पहुंच जाएगा।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें-

MP News: कलेक्टर के निर्देशन में जनसुनवाई में समस्याएं सुनी गईं और समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए; जानिए खबर 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel
Minimalist Tricolour_page-0001
Copy of Minimalist _page-0001
Copy of Copy of Minimalist Tricolour _page-0001

Leave a Comment

Live TV