NCL Singrauli News: वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह-2024 (Annual Mine Safety Week-2024) का समापन समारोह और पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन खान सुरक्षा महानिदेशालय वाराणसी क्षेत्र के तत्वाधान में शनिवार को मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की अमलोरी परियोजना के वसुंधरा स्टेडियम में किया गया।
इस समारोह के दौरान सुरक्षित कार्य संस्कृति और सतत विकास पर आधारित भव्य प्रर्दशनी लगाई गई है जिसका उदघाटन महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय उज्ज्वल ता ने किया। इस दौरान सीएमडी एनसीएल बी. साईराम, उपमहानिदेशक खान सुरक्षा, नॉर्दर्न जोन, गाजियाबाद आर ए मीणा, एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/ संचालन) जितेंद्र मलिक, डीएमएस (माइनिंग), वाराणसी राजीव कृष्णकुमार, डीएमएस (इलेक्ट्रिकल), गाजियाबाद प्रकाश वर्मा, डीएमएस (मैकेनिकल), गाजियाबाद संदीप श्रीवास्तव, डीएमएस (माइनिंग) आर जीवन, डीजीएमएस कार्यालयों से अन्य प्रतिनिधिगण, कोल इंडिया लिमिटेड के (कार्यकरी निदेशक) आशुतोष द्विवेदी, जेसीसी सदस्य अजय कुमार, लाल पुष्पराज सिंह, श्यामधर दुबे, अशोक कुमार पांडेय, सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह, सेफ्टी बोर्ड मेंबर्स, सासन पॉवर के सीईओ सचिन महापात्रा, टीएचडीसी, जेपी पॉवर, एपीएमडीसी के प्रतिनिधि, एनसीएल के सभी क्षेत्रों के महाप्रबन्धक, मुख्यालय से विभागाध्यक्ष, एनसीएल की कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षा एवं बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शून्य क्षति दक्षता हासिल करने हेतु सभी उपस्थित लोगों द्वारा सुरक्षा शपथ भी ली गई। साथ ही इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया ।
इस कार्यक्रम की प्रदर्शनी में सुरक्षित खदान संचालन से संबंधित डिजिटलीकरण (5जी), नवाचारी पहल, खदान में वाहनों का संचालन, भारी मशीनों के सुरक्षा उपकरण, कोयला प्रेषण मशीनीकरण, इलेक्ट्रिकल उपकरणों के सुरक्षा यंत्र, फायर फ़ाइटिंग, सीएचपी, कन्वेयर बेल्ट प्रणाली और वर्टीगो टेस्टिंग, फ़र्स्ट-एड आदि से जुड़े विषयों पर प्रदर्शनी लगाई गई। एनसीएल की सभी परियोजनाओं, इकाईयों के साथ सीआईएसएफ, एसडीआरएफ एपीएमडीसी, सासन पावर, जेपी एवं एनसीएल से जुड़ी संविदा कंपनियां भी प्रदर्शनी मे भाग ले रही हैं ।
कार्यक्रम के आयोजन में महाप्रबंधक (अमलोरी) श्री आलोक कुमार व एनसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) श्री पी डी राठी की टीम की भूमिका अहम है।
यह भी पढ़ें-
NCL Singrauli News: भारत सरकार के कोल कंट्रोलर मिनीरत्न NCL की खदान में पहुंचे; जानिए