MP News: कटनी रेलवे स्टेशन (Katni railway station) पर सोमवार दोपहर करीब 3 बजे सीमेंट से लदी मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
दरअसल, सीमेंट से लदी मालगाड़ी मैनपुरी से बीना की ओर जा रही थी। हादसा कटनी-मुड़वारा स्टेशन के बीच गायत्री नगर पुलिया के पास का है। हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद है। रेलवे ट्रैक को खाली कराने के लिए रेलकर्मी मौके पर मौजूद हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
कटनी रेलवे स्टेशन (Katni railway station) के प्रबंधन संजय दुबे ने बताया कि कटनी-जबलपुर, कटनी-सतना, कटनी-बिलासपुर, और कटनी-सिंगरौली रेल खंड में रेल आवागमन सामान्य रूप से हो रहा है।
यह भी पढ़ें-