MahaKumbh 2025: प्रयागराजमहाकुंभ में बुधवार, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर शाही स्नान का पावन अवसर है और इस खास अवसर पर स्नान करने श्रद्धालुओं से घाट फिर ओवरफ्लो होने लगे हैं।
स्थिति ये है कि इस पावन अवसर पर त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने श्रद्धालुओं की कतार प्रातः बेला से ही लगी हुई है। दअरसल, स्कंद और भविष्य पुराण के अलावा अन्य ग्रंथों में भी बहुत खास बताए गए माघ पूर्णिमा को लेकर सनातनियों में काफी आस्था है इसलिए महाकुंभ के इस अवसर पर त्रिवेणी में डुबकी लगाने को अहम माना जाता है
प्रयागराजमहाकुंभ में बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रातः बेला से ही अपार उत्साह और श्रद्धा के साथ श्रद्धालुओं ने स्नान एवं पूजा अर्चना आरंभ की है, जिसकी ताजा तस्वीरें सामने आई हैं।