MP News: मऊगंज (Mauganj) में शासकीय शहीद केदारनाथ स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय युवा संगम का आयोजन हुआ।
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (Collector Ajay Srivastava) के मार्गदर्शन में लगाए गए मेले में 6 निजी कंपनियों ने भाग लिया। कंपनियों ने कुल 147 युवाओं का चयन किया। इनमें 120 युवाओं को सीधी नौकरी मिली। शेष 27 युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अवसर दिया गया। टाटा मोटर्स अहमदाबाद ने सबसे अधिक 42 युवाओं का चयन किया। ख्याति शील्ड ग्लोबल रिच रायपुर ने 36 युवाओं को रोजगार दिया। डी एंड एच सेचरोन कंपनी इंदौर ने 27 युवाओं को चुना। रीवा की प्रगतिशील एग्रोटेक ने 27 और प्रगतिशील बायोटेक ने 15 युवाओं को नौकरी का अवसर दिया।
आपको बता दें कि इस रोजगार मेले में 175 युवाओं ने पंजीयन कराया।
यह भी पढ़ें-
Mauganj News: गांजा तस्करी के मामले में तीन महीने से फरार आरोपी महिला गिरफ्तार; जानिए खबर