Satna News: सब इंजीनियर और पंचायत सचिव को घूंस लेते EOW की टीम ने किया गिरफ्तार; जानिए खबर 

By
On:
Follow Us

Satna News: सतना जिले (Satna) में EOW रीवा की टीम को बड़ी सफलता हासिल की है।

दअरसल, एक साथ 2 घूंसखोरो को किया ट्रेप, जनपद सोहावल में पदस्थ थे सब इंजीनियर और पंचायत सचिव, ठेकेदार अतुल त्रिवेदी से पुलिया के मूल्यांकन और भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत, सब इंजीनियर रमेश सिंह और पंचायत सचिव जय सिंह रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, बाबूपुर ग्राम पंचायत कार्यालय में चल रही कार्यवाही, डीएसपी किरण किरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, प्रियंका पाठक, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय सहित 13 सदस्यीय आर्थिक अपराध रीवा की टीम को मिली बड़ी सफलता।

Satna News: सब इंजीनियर और पंचायत सचिव को घूंस लेते EOW की टीम ने किया गिरफ्तार; जानिए खबर  Satna News: सब इंजीनियर और पंचायत सचिव को घूंस लेते EOW की टीम ने किया गिरफ्तार; जानिए खबर 

आपको बता दें कि EOW रीवा की टीम को बड़ी सफलता हासिल की है।

Satna News: सब इंजीनियर और पंचायत सचिव को घूंस लेते EOW की टीम ने किया गिरफ्तार; जानिए खबर 

 

ये भी पढ़िए-

Satna News: रीवा कमिश्नर के निर्देश नामांतरण और बटवारे के बाद नक्शा तरमीम अनिवार्य रूप से कराएं; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News