Singrauli Breaking News: सिंगरौली जिले में बुधवार को मिनीरत्न NCL की जयंत परियोजना में एक अधिकारी का शव संदिग्ध हालात में मिलने से हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, विंध्यनगर थाना अंतर्गत जयंत चौकी क्षेत्र में मिनीरत्न NCL की जयंत परियोजना के न्यू सीएचपी के पास बुधवार को एक व्यक्ति पड़ा देखा गया। जब पास जाकर लोगों ने देखा तो सांसे नहीं चल रही थी और उसकी पहचान जयंत में कार्यरत NCL कर्मी वीरेंद्र के रूप में हुई है जो कि डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत अधिकारी के रूप में हुई। इस दौरान मौके पर भीड़ भी उमड़ने लगी और हड़कंप मच गया।
वहीं, मौके पर लोगो को लगा कि शायद उक्त व्यक्ति हो सकता है जिंदा हो तो इसलिए उसे तत्काल मिनीरत्न NCL की नेहरू हॉस्पिटल भी ले जाया गया। जहां परीक्षण पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में मिनीरत्न NCL के उक्त अधिकारी की वजह तो अज्ञात है लेकिन मौके पर हालात देखकर ये कयास लगाया जा रहा है कि शायद ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई होगी। जयंत पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इस घटना को लेकर फिलहाल कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं लेकिन मौत के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
…(विनोद सिंह की रिपोर्ट)