Singrauli Breaking News: वैढ़न बस में खड़ी बसों में लगी भीषण आग; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli Breaking News: सिंगरौली के जिला मुख्यालय वैढ़न के अंतरराज्यीय वैढ़न बस स्टैंड में खड़ी दो बसों में भीषण आग सोमवार को आधी रात लग गई। (घटना स्थल का वीडियो देखने क्लिक करिए)

 

Singrauli Breaking News: वैढ़न बस में खड़ी बसों में लगी भीषण आग; जानिए

 

आग की लपटे दोनों बसों में इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते दोनों बसे धू धू कर जलने लगीं। बसों का एक एक हिस्सा आग में जलकर खाक होने लगा। दोनों बसों के पास खड़ा एक ठेला भी आग की चपेट में आकर जल गया। वैढ़न बस स्टैंड में आगजनी की इस घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं, आग की आगोश में आई दोनों बसों में से एक बस में उस दौरान एक खलासी के सोए होने की सूचना है और वह इस भीषण आग में जलकर मृत हो गया, ये बताया जा रहा है।

Singrauli Breaking News: वैढ़न बस में खड़ी बसों में लगी भीषण आग; जानिए

 

बसों में अचानक भड़की आग की घटना दौरान पास में वैढ़न बस स्टैंड में खड़ी अन्य बसों और वाहनों को लोगो ने मौके से दूर किया कि कही आग की चपेट में दूसरे वाहन न आ जाए।

 

Singrauli Breaking News: वैढ़न बस में खड़ी बसों में लगी भीषण आग; जानिए

आग किस कारण लगी, ये तो फिलहाल अज्ञात है लेकिन बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से आई विजय ट्रेवल्स की बस को ड्राइवर ने जैसे ही वैढ़न बस स्टैंड में खड़ा किया तो बस आगे के डिवाइडर से हलका टकराई थी जिसके बाद ही आग भड़की और उसके बगल में खड़ी एक स्लीपर बस और दूसरे तरफ खड़ा एक ठेला भी उस आग की चपेट में आ गया।

वहीं करीब आधे घंटे के बाद वैढ़न बस स्टैंड के घटना स्थल पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड आई और आग बुझने में जुट गई, लेकिन तब तक में दोनों बसे जलकर खाक हो चुकी थी।

ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: NCL के अमलोरी में बघेल ओबी कंपनी का एक ठेका कर्मी दुर्घटनाग्रस्त, हुई मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News