Singrauli Breaking News: सिंगरौली के जिला मुख्यालय वैढ़न के अंतरराज्यीय वैढ़न बस स्टैंड में खड़ी दो बसों में भीषण आग सोमवार को आधी रात लग गई। (घटना स्थल का वीडियो देखने क्लिक करिए)
आग की लपटे दोनों बसों में इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते दोनों बसे धू धू कर जलने लगीं। बसों का एक एक हिस्सा आग में जलकर खाक होने लगा। दोनों बसों के पास खड़ा एक ठेला भी आग की चपेट में आकर जल गया। वैढ़न बस स्टैंड में आगजनी की इस घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं, आग की आगोश में आई दोनों बसों में से एक बस में उस दौरान एक खलासी के सोए होने की सूचना है और वह इस भीषण आग में जलकर मृत हो गया, ये बताया जा रहा है।
बसों में अचानक भड़की आग की घटना दौरान पास में वैढ़न बस स्टैंड में खड़ी अन्य बसों और वाहनों को लोगो ने मौके से दूर किया कि कही आग की चपेट में दूसरे वाहन न आ जाए।