Singrauli latest News:: सिंगरौली नगर निगम में परिषद की साधारण बैठक में क्या क्या हुआ? ; जानिए  

By
On:
Follow Us

Singrauli latest News:: नगर पालिक निगम सिंगरौली (Municipal Corporation Singrauli) के परिषद अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता में शुक्रवार को परिषद की साधारण बैठक हुई।

इस बैठक की नगर पालिक निगम सिंगरौली (Municipal Corporation Singrauli) के प्रभारी महापौर खुर्शीद आलम मेयर इंन काउसिल सदस्य शिवकुमारी कुशवाहा, रूकमन प्रजापति, श्यामला बर्मा, बबली शाह, अंजना शाह, राम गोपाल पाल, रीता प्रजापति अर्चना विश्वकर्मा, शशि पुष्पराज सिंह, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा की उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ शुरुआत हुई। फिर निगम अध्यक्ष श्री पाण्डेय के द्वारा परिषद की कार्यवाही प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई।

सर्व प्रथम वार्ड पार्षदो द्वारा पूछे गए प्रश्नो का लिखित उत्तर दिया गया। फिर परिषद बैठक 22 नवम्बर 2024 का बैठक में सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

बैठक मे एजेन्डा विदु क्रमांक 2 जिसमें सम्बल एवं कर्मकार के हितग्राहियों को छोड़कर शेष गरीबो के परिजनो को दाह संस्कार हेतु लकड़ी उपलंब्ध कराने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। तथा वार्ड क्रमांक 24 में चौराहो सामुदायिक भवन एवं गलियो का नामाकरण करे जाने के संबंध में निर्णय लिया गया। एजेन्ड विन्दु क्रमांक 5 मे नगर पालिक निगम के कर्मचारियों का चिकित्सा भत्ता में वृद्धि किये जाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।

वही नवजीवन विहार शिवाजी कम्पलेक्स के संबंध में निर्णय लिया गया। तथा विंदु क्रमांक 7 में नगर निगम सिंगरौली क्षेत्रांर्गत वार्ड क्रमांक 1 ग्राम कुशवई मे निगम द्वारा निर्मित गौशाला का संचालन समिति को दिए जाने के संबंध मे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। तत्पश्चत निगम के वित्तिय वर्ष के बजट पर चर्चा की गई एवं समयाभाव के कारण निगम अध्यक्ष के द्वारा परिषद की बैठक आगमी 7 अप्रैल 2025 दिन सोमवार तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

आगामी परिषद की बैठक 7 अप्रैल को निर्धारित समयानुसार प्रातः 11 बजे से निगम अध्यक्ष के अध्यक्षता में आयोजित होगी।

परिषद बैठक के दौरान परिषद बैठक में नेता प्रतिपंक्ष सीमा जायसवाल, पार्षद संतोष शाह, परमेश्वर पटेल, अनिल बैस, संतोष शाह, अखिलेश सिंह, शेखर सिंह, रामनरेश शाह, प्रेम सागर मिश्रा, राम मिलन भारती, अनुष्का यादव, आशीष बैस, लालस कुमारी यादव, राजबादुर पनिका, कमलेश कुमार बर्मा, संजय सिंह, सावनमती कुशवाहा, बंतो कौर सहित निगम के उपायुक्त आरपी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से ज्ञापन लेने नहीं आए सिंगरौली कलेक्टर, तब कुछ ऐसा किया कांग्रेसियों ने; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV