Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli) में जिला मुख्यालय वैढ़न कोतवाली थाना क्षेत्र में नाले में एक महिला की लाश तैरती मिली है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह क्षेत्र के चंद्रमा टोला रेलवे क्रॉसिंग के पास थाने के नीचे नाले में एक महिला की लाश तैरती देखी गई। बताया जा रहा है कि शव कई दिन पुराना है, जिससे महिला की पहचान नहीं हो सकी। महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग आशंका जता रहे हैं कि महिला की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस (Police) आसपास के इलाकों में लापता महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। नाले में पानी भरा हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने महिला की हत्या कर शव को यहां फेंका है। महिला का शव सड़ चुका है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। ऐसे में डीएनए टेस्ट या कपड़ों की पहचान से महिला की पहचान हो सकती है। फिलहाल, कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और महिला की पहचान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़िए-