Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli) की सरई तहसील अन्तर्गत धिरौली एवं सुलियरी परियोजना के आसपास के गांवों में लोगों को आगजनी की घटनाओं से बचाव और सतर्कता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अदाणी समूह (Adani Group) के फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा 14 से 20 अप्रैल के बीच अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया
दरअसल, इस दौरान स्कूलों में छात्रों एवं शिक्षकों, ग्राम पंचायतों में स्थानीय ग्रामीणों एवं सुलियरी खदान क्षेत्र स्थित शिविरों में कर्मचारियों को आगजनी की घटनाओं की रोकथाम एवं बचाव के लिए विभिन्न तकनीक एवं सुरक्षा उपायों को प्रदर्शन के जरिए जानकारी दी गयी। खनुआ स्थित डीएवी स्कूल में सुलियरी खदान के अग्निशमन दल द्वारा सिंगरौली क्लस्टर के सुरक्षा प्रमुख रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल गुनमीत गुजराल के नेतृत्व में आग बुझाने तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया जहां इस कार्यक्रम में 26 शिक्षकों एवं पहली से दसवीं कक्षा तक के 205 छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही अमरइखोह ग्राम पंचायत में अग्नि सुरक्षा से सम्बंधित प्रदर्शन में 50 स्थानीय ग्रामीणों भागीदारी रही।
आपको बता दें कि सुलियरी खदान क्षेत्र स्थित विभिन्न शिविरों में रह रहे कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा युक्तियों एवं उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में सतर्क रहने के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया गया।
अदाणी समूह के स्थानीय कर्मचारियों की भी अग्नि सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता बढ़ाई गयी। उल्लेखनीय है कि अग्नि सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने और 1944 में विक्टोरिया डॉक, मुंबई में आग और विस्फोट से जान गंवाने वाले जांबाज अग्निशामकों की शहादत को श्रद्धांजलि देने एवं आम नागरिकों को अग्निकांड से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सुलियारी खदान स्थित अदाणी समूह के फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। हर साल 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक नेशनल फायर सर्विस सप्ताह मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को आगजनी की घटनाओं से बचाव और सतर्कता के प्रति जागरूक करना है। स्थानीय ग्रामीणों ने अग्नि सुरक्षा से सम्बन्धित इन कार्यक्रमों की काफी सराहना की।
ये भी पढ़िए-