बरगवां रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज निर्माण खातिर पूर्व विधायक देवसर का ये प्रयास

By
On:
Follow Us

Singrauli News, सिंगरौली जिले में बहुप्रतीक्षित बरगवां रेवले क्रासिंग में ओवर ब्रिज निर्माण के लिए बजट स्वीकृति के बाद काफी समय से अटकी प्रक्रिया अब लगभग पूर्ण हो चुकी है। इसमें अब भोपाल से लोक निर्माण विभाग द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण के लिए अलगी प्रक्रिया सिर्फ टेंडर की शेष बची है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब इस बहुप्रतीक्षित ओवर ब्रिज को लेकर इंतजार का फासला काफी कम हो गया है। दरअसल, कुछ दिन पहले को लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके मेहरा ने राज्यपाल के नाम से एक आदेश जारी किया है। यह आदेश लोक निर्माण विभाग भोपाल के प्रमुख अभियंता को जारी किया गया है। इसके अनुसार, बरगवां-वैढऩ में मार्ग में रेलवे क्रासिंग क्रमांक 105 पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 13 अक्टूबर को विभाग की वित्तीय व्यय समिति की 92वीं बैठक में 35 करोड 7 लाख 18 हजार रूपये के बजट को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी। ऐसे में अब इस उपलब्ध राशि के तहत सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करके नियमों के अनुसार इस ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू कराया जाए। साथ ही लोक निर्माण विभाग भोपाल के प्रमुख अभियंता को निर्देशित भी किया गया है कि इस निर्माण के लिए टेंडर भी जल्द से जल्द जारी किया जाए।

बरगवां रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया को लेकर पूर्व विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम ने भी बताया है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र की जनता से लेकर आसपास क्षेत्रों के लोगों द्वारा भी बार-बार इस ओवर ब्रिज को जल्द से जल्द बनवाए जाने की मांग कई वर्षों से की जा रही है, ऐसे में मैंन अपने कार्यकाल के दौरान ही इसे लेकर हर संभव प्रयास किया था और हालही में पता चला था कि इस ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर प्रशासन स्तर पर चल रही प्रक्रिया की रफ्तार काफी धीमी है। ऐसे में इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का प्रयास शुरू किया और अब इसमें टेंडर किया जाना शेष बचा है, जो कि सभी के लिए बड़ी राहत की खबर है। क्योंकि यह बहुप्रतीक्षित ओवर ब्रिज की जरूरत सभी को है।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment