राजा रघुवंशी केस में बड़ा अपडेट, सोनम के खिलाफ साक्ष्य जुटाने शिलांग पुलिस की इंदौर में सर्चिंग | Shillong police searching in Indore to gather evidence against Sonam Raghuvanshi

By
On:
Follow Us


बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी ने यह फ्लैट 7 जून को ही छोड़ दिया था। इससे पहले उसने सभी सबूत भी मिटा दिए। यही कारण है कि मंगलवार को जब शिलांग की पुलिस यहां पहुंची तो वहां कुछ भी खास नहीं मिला। फ्लैट में महज कुछ बर्तन और कपड़े ही हाथ लगे।

यह भी पढ़े : जमीन पर सो रही सोनम रघुवंशी, इतना डर कि जरा सी आहट पर ही हो जाती खड़ी बता दें कि अभी तक राजा रघुवंशी के जेवर पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। सोनम रघुवंशी के दोनों मोबाइल भी गुम हैं, उसने दोनों फोन और उनकी सिम निकालकर तोड़ दी थी। शिलांग से आए जांच दल को राजा के गहने या मोबाइल आदि मिलने की उम्मीद थी लेकिन उनके हाथ कोई अहम साक्ष्य नहीं आया।

यह भी पता चला है कि शिलांग पुलिस की एसआइटी अब सोनम के घर जाएगी। केस के संबंध में उसके परिजनों से पूछताछ करेगी। शिलांग पुलिस इस मामले में भाई गोविंद रघुवंशी को तलब कर चुकी है। उन्हें शिलांग बुलाया गया है। एसआइटी के राजा रघुवंशी के परिजनों के बयान लेने उनके घर जाने की भी बात कही जा रही है।

पति राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर आ गई

बता दें कि पति राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर आ गई और कुछ दिन तक राज कुशवाह के घर रुकी। फिर देवास नाका के एक फ्लैट में चली गई जिसे विशाल ने किराए से लिया था।



Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV