अक्षय कुमार ने पहली बार एक वीडियो में अपने घर में दिखे हैं, ये वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जारी किया है। दरअसल, वह जल्द ही अपना फैशन ब्रांड लॉन्च करने जा रहे हैं। इस ब्रांड का नाम फोर्स नाइन होगा। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने केवल अपने ब्रांड के बारे में बताया और अपने घर के हाउस टूर भी कराया। इस वीडियो की शुरुआत में अक्षय ने कहा इससे पहले मैंने कभी भी अपने घर में इंटरव्यू शूट नहीं किया है।
उनके ब्रांड का नाम फोर्स नाइन क्यों, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि सबसे बड़ा फोर्स होता है, जो पूरे ब्रह्मांड को कंट्रोल करता है। दूसरा फोर्स मदर नेचर है, तीसरा हमारा आर्म्ड फोर्स। मेरे पिता आर्म्ड फोर्स में थे और मेरा लकी नंबर 9 है। मेरा बर्थडे भी उस दिन होता है। तो मैंने दोनों को मिक्स कर दिया है। मैं इमोशन्स के साथ करना चाहता हूं, अगर तू देखेगा तो लिखा हुआ है ‘Engineered With Emotion.’ इस दौरान वीडियो में अक्षय के घर की झलक भी देखने को मिल रही है, जो कि बेहद खूबसूरत है।