जिले के बाहर इलाज कराने की सोच रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़िए

By
On:
Follow Us

गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए जिले के बाहर जाने की जो लोग सोच रहे हैं, वह जाने से पहले सिंगरौली जिले में आ रही लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन के बारे जरुर जान लें। दरअसल, इस ट्रेन में प्लास्टिक सर्जरी, आर्थोपेडिक्स सर्जरी, कैंसर समेत नेत्र रोग, कान के रोग, दांत के रोग की स्क्रीनिंग की जाएगी और फिर सर्जरी आदि के द्वारा इन बीमारियों के मरीजों का इलाज किया जायेगा। ऐसे में इन बीमारियों के इलाज खातिर जिले से बाहर न जाना पड़े और जिले में ही इलाज मिल जाये तो इसमें क्या हर्ज है।

जिले में कहाँ व कब आएगी ये ट्रेन?
जानकारी के अनुसार, ये लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 16 दिसंबर को बरगवां के रेलवे स्टेशन में आ रही है। बरगवां रेवले स्टेशन में ये ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 5 पर ठहरेगी और फिर 5 जनवरी 2023 तक लगातार रहेगी।

जानिए, स्क्रीनिंग व सर्जरी का दिन

क्लिनिक शेड्यूल ओपीडी-स्क्रीनिंग की तिथि सर्जरी की तिथि
मोतियाबिंद-नेत्र रोग  16 से 21 दिसंबर तक। 17 से 22 दिसंबर तक।
ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग 16 से 21 दिसंबर। 6 से 21 दिसंबर।
प्लास्टिक सर्जरी (क्लैफ्ट लिप एवं पोस्ट बर्न कानट्रेक्चर्स) 23 से 25 दिसंबर तक। 24 से 26 दिसंबर तक।
आर्थोपेडिक्स करेक्टिव सर्जरीज 23 से 25 दिसंबर तक। 24 से 26 दिसंबर तक।
कान के रोग (मिडिल ईयर सर्जरी व आडियोमेट्री) 27 से 31 दिसंबर तक। 28 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक।
दंत रोग 31 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक। 31 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक।
नसीडी क्लीनिक एवं स्क्रीनिंग 16 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक। 16 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक।
For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment