New twist in TIT college blackmailing case

By
On:
Follow Us

भोपाल: Farhan Khan Encounter:  राजधानी के चर्चित टीआईटी कॉलेज छात्राओं से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग मामले में अब पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। मुख्य आरोपी फरहान खान के कथित शॉर्ट एनकाउंटर को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, जिस पर अब अदालत ने गंभीर रुख अपनाया है। फरहान के वकील द्वारा दर्ज की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस मामले की फोरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच गांधी मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन और मेडिको लीगल इंस्टीट्यूट द्वारा की जाएगी।

Read More : Barmer News: बस में अकेली सफर कर रही युवती से छेड़छाड़! कंडक्टर और ड्राइवर ने किए अश्लील इशारे, वीडियो दिखाने की कोशिश, अब दोनों सलाखों के पीछे

Farhan Khan Encounter:  घटना 3 मई की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी फरहान को अशोका गार्डन थाना पुलिस बिलकिसगंज की ओर ले जा रही थी। रास्ते में रातीबड़ थाना क्षेत्र के सरवर गांव में फरहान ने पेशाब जाने की बात कही। पुलिस के अनुसार, इसी दौरान फरहान ने मौके का फायदा उठाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीनने की कोशिश की। छीना-झपटी में गोली चल गई, जो सीधे फरहान के पैर में जा लगी। हालांकि फरहान के वकील ने इस घटना को पुलिस की सोची-समझी साजिश बताया है। उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए इसे फर्ज़ी एनकाउंटर बताया और मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की।

Read More : Kharora Murder Case: बहन के प्यार में आशिक बन गया भाई, पर नाबालिग किसी और से करती थी बात, एकतरफा प्रेम में हैवान ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

Farhan Khan Encounter:  वकील का कहना है कि पुलिस आरोपी को थर्ड डिग्री देने या दबाव बनाने की नीयत से ले गई थी, और गोली मारने की घटना पहले से नियोजित थी। सीजेएम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि फरहान के एनकाउंटर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए। इसके लिए फोरेंसिक मेडिसिन और मेडिको लीगल इंस्टीट्यूट, गांधी मेडिकल कॉलेज को जांच सौंपी गई है जिससे यह पता चल सके कि गोली कितनी दूरी से और किस एंगल से चली थी।

“फरहान खान एनकाउंटर” की घटना कब हुई थी?

यह घटना 3 मई को हुई थी जब पुलिस आरोपी फरहान को पूछताछ के लिए ले जा रही थी और रास्ते में गोली लगने का दावा किया गया।

“फरहान एनकाउंटर” को लेकर कोर्ट का क्या फैसला आया है?

भोपाल सीजेएम कोर्ट ने इस कथित एनकाउंटर की फोरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं। जांच गांधी मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन एवं मेडिको लीगल इंस्टीट्यूट द्वारा की जाएगी।

क्या “फरहान एनकाउंटर” को फर्जी बताया गया है?

जी हां, फरहान के वकील ने इसे पुलिस की साजिश और फर्जी एनकाउंटर बताया है और कोर्ट में स्वतंत्र जांच की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

“TIT कॉलेज कांड” में फरहान की क्या भूमिका है?

फरहान खान इस केस का मुख्य आरोपी है। उस पर छात्राओं से दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोप हैं।

क्या “एनकाउंटर जांच रिपोर्ट” सार्वजनिक की जाएगी?

फिलहाल जांच जारी है। रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी, इसके बाद ही तय होगा कि उसे सार्वजनिक किया जाएगा या नहीं।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV