भोपाल। MP Weather Update: मानसून के आते ही प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। तेज बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। वहीं नर्मदा नदी के निचले इलाकों में खतरा देखते हुए लोगों को खाली करने के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, पांढुर्णा, और बैतूल में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल, और अनूपपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बड़े तालाब का स्तर बढ़ा
बता दें कि, मौसम विभाग ने आगामी 10 जुलाई तक प्रदेशभर में तेज बारिश के आसार जताते हुए प्रदेश के पूर्वी इलाकों में अधिक वर्षा होने की संभावना सताई है। वहीं कल भोपाल में सुबह 6:30 से 8:30 तक 17.8 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई, जबकि देर रात 11:30 राजधानी की कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश की वजह से बड़े तालाब का जल स्तर 0.05 फीट बढ़ गया है।
स्कूलों में छुट्टियां घोषित
MP Weather Update: इसी के साथ ही प्रदेश की 117 शहरों और कस्बों में पौने इंच से लेकर 4.76 इंच तक बारिश दर्ज की गई है। जिसमें सबसे अधिक बारिश नर्मदापुरम के बनखेड़ी में 7.11 इंच बारिश दर्ज की गई और उमरिया में 3.3 1 इंच बारिश दर्ज कई गई है। वहीं भारी बारिश की वजह से जबलपुर में बरगी डैम का जलस्तर बढ़ने से 22 में से 9 गेट खुले गए और नर्मदा नदी में 1578 क्यों में पानी छोड़ा गया। जिसे देखते हुए नर्मदापुरम तक तटीय क्षेत्र में अलर्ट जारी किया। भारी बारिश के चलते जबलपुर में 7 और 8 जुलाई के तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। तो वहीं बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन, लो प्रेशर एरिया और ट्रफ लाइन गुजरने से 8 और 9 जुलाई को तेज बारिश की संभावना जताई गई है।