गंभीर बीमारियों के इलाज की कई प्रकार की सुविधाओं से लैस लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन उर्जाधानी में आ चुकी है। शुक्रवार को इस लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में प्लास्टिक सर्जरी, आर्थोपेडिक्स सर्जरी, कैंसर समेत नेत्र रोग, कान के रोग, दांत के रोग की OPD में स्क्रीनिंग और फिर सर्जरी आदि को शुरू कर दिया गया है। जिले में यह ट्रेन बरगवां रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 5 पर ठहरी है। यह यहाँ 5 जनवरी 2023 तक लगातार रहेगी।
इससे पहले इस सुविधा को शुरू करने के पहले इसका शुभारंभ किया गया। देवसर विधायक सुभाष वर्मा ने फीता काटकर ये शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य रूप से कलेक्टर अरुण कुमार परमार भी शामिल हुए। शुभारंभ कार्यक्रम में SDM विकाश सिंह, CMHO डॉ एनके जैन, डीपीएम सुधांशु मिश्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पंकज सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।