Today Live News and Updates 4th July 2025 : इलाहाबाद: मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट से हिंदू पक्ष को एक बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने वह याचिका खारिज कर दी है जिसमें शाही ईदगाह को विवादित ढांचा घोषित करने की मांग की गई थी। यह फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा की एकल पीठ द्वारा सुनाया गया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि याचिका में प्रस्तुत तथ्यों और दस्तावेजों के आधार पर फिलहाल शाही ईदगाह मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित नहीं किया जा सकता।हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि शाही ईदगाह का निर्माण श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर स्थित एक प्राचीन मंदिर को तोड़कर किया गया था। उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया था कि ईदगाह को एक ऐतिहासिक विवाद के रूप में स्वीकार किया जाए और उस पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया से सर्वेक्षण करवाया जाए। हालांकि कोर्ट ने इस मांग को अभी खारिज कर दिया है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 2 अगस्त 2025 तय की है। इस बीच दोनों पक्षों की दलीलों और दस्तावेजों की गहन जांच की जाएगी।
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्गों को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी आरक्षण देने के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले बीते 25 जून को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मप्र सरकार से आज यानी 4 जुलाई तक जवाब पेश करने के आदेश दिए थे।
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कर रहे छात्रों को लैपटॉप के लिए मेधावी छात्र-छात्राओं को 25-25 हजार रुपये वितरित कर रहे है। इस सौगात के लिए छात्रों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार जताया है।
इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, सांसद आलोक शर्मा, जनजातीय मंत्री कुंअर विजयशाह, विधायक भगवानदास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक अभिलाष पांडे समेत मेधावी छात्र छात्राएं मौजूद है।
Today Live News and Updates 4th July 2025: रायपुर: छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पूर्वी मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। बिलासपुर संभाग में मूसलाधार बारिश जारी है जिससे कोरबा और दूसरे सीमावर्ती जिलों के नदी-नाले उफान पर है। कोरबा में हसदेव नदी लबालब है ऐसे में गुरूवार को कई लोगों के बह जाने की खबर भी सामने आई थी।
Heavy rain alert issues for Chhattisgarh for nexr 48 hours
Today Live News and Updates 4th July 2025: बहरहाल इस बीच मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक पूरे छत्तीसगढ़ यानी रायपुर बिलासपुर दुर्ग सरगुजा बस्तर कोरबा कोरिया राजनंदगांव, जशपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, रायगढ़ समेत हर क्षेत्र में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अगले 3 दिन बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग में मूसलाधार बारिश देखी जाएगी। वहीं 6 और 7 जुलाई को कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर और कांकेर में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।