दतिया: Wife Extramarital Affair: जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस ने दिनारा रोड पर ग्राम चोपरा के पास 29 जून को हुई लूट और हत्या के प्रयास की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड पीड़ित महिला का प्रेमी निकला, जिसने शादी के बाद पति को रास्ते से हटाने के लिए पूरी साजिश रची थी।
Wife Extramarital Affair: 29 जून 2025 को प्रदुम्न सिंह अहिरवार अपनी पत्नी के साथ ग्राम उदगवां से अपने घर लौट रहे थे। जब वे दिनारा रोड स्थित ग्राम चोपरा के पास पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए बैठे दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका। बदमाशों ने महिला से जेवर लूटने का प्रयास किया और विरोध करने पर प्रदुम्न सिंह को कट्टे से गोली मार दी। हमलावर महिला की चांदी की करधोनी लूटकर मौके से फरार हो गए। घायल प्रदुम्न को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Wife Extramarital Affair: घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल से जुटाए गए भौतिक व तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल कॉल डिटेल्स और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर 3 दिन में दोनों आरोपियों सागर पाल और संजू पाल को गिरफ्तार कर लिया। जीके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल,दो मोबाइल फोन, दो देशी कट्टे जप्त कर लिया है ।
Wife Extramarital Affair: पूछताछ में मुख्य आरोपी सागर पाल ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसका पीड़िता से पिछले पांच वर्षों से प्रेम-प्रसंग था। हाल ही में महिला की शादी प्रदुम्न सिंह से हो गई, जिससे सागर मानसिक रूप से आहत था। उसने अपने चचेरे भाई संजू पाल के साथ मिलकर प्रदुम्न की हत्या और महिला के जेवर लूटने की साजिश रची।