Gwalior Groom Arrest: शादी से पहले प्रेमिका ने खोला राज़! हल्दी में रंगा दूल्हा उठा ले गई पुलिस, 6 साल के हैवानियत की दांस्ता जान कांप उठे लोग

By
On:
Follow Us

Gwalior Groom Arrest: शादी से पहले प्रेमिका ने खोला राज़! हल्दी में रंगा दूल्हा उठा ले गई पुलिस, 6 साल के हैवानियत की दांस्ता जान कांप उठे लोग

ग्वालियर: Gwalior Groom Arrest:  ग्वालियर माधौगंज थाना पुलिस ने शादी की तैयारी कर रहे दूल्हे को हल्दी की रस्म के बीच से उठाकर हवालात की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। आरोपी दूल्हे की 4 जुलाई को शादी होना तय थी। प्रेमी द्वारा इस धोखेबाजी का पता चलने पर प्रेमिका ने थाने पहुंचकर शिकायत की। जहां प्रेमिका ने प्रेमी द्वारा शादी का वादा कर दुष्कर्म और 6 साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

Read More : College Student Molested: सरेआम कॉलेज छात्रा से जबरदस्ती कर रहा था युवक, चीख-पुकार सुनकर लोगों ने दरिंदें को दबोचकर पुलिस को सौंपा 

Gwalior Groom Arrest:  दरअसल माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढी गुढा का नाका पर रहने वाली युवती ने कल रात थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी दशरथ कुशवाह रिश्तेदार होने के नाते घर पर आना-जाना था। इस बीच 2020 में उससे 15 साल की उम्र में प्रेम प्रसंग हो गया और उसने शादी का वादा काट 15 साल की उम्र में ही उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस तरह 6 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा और जब वहां घर पर अकेली होती तब वह घर पर आकर उसके साथ संबंध बनाता था। शादी को लेकर पहले उसके परिवार वाले दशरथ कुशवाह के साथ तैयार नहीं थे।

Read More : नहीं खोली कुंडी तो मनचले ने ऐसे की हैवानियत! तंग आकर युवती ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में लिखी पूरी आपबीती

Gwalior Groom Arrest:  लेकिन अब उसके परिवार वाले भी शादी के लिए तैयार हो गए थे। लेकिन दशरथ ने अन्य युवती से सगाई कर ली। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी दशरथ कुशवाह ने सगाई तोड़कर उसके साथ कोर्ट मैरिज का भरोसा दिया। लेकिन फिर वह बाद में उससे शादी करने से मुकर गया और 4 जुलाई को दशरथ की दूसरी जगह युवती से शादी होना तय हो गई थी। तभी पुलिस ने युवती के शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दशरथ के घर पहुंची तो वहां हल्दी की रसम और शादी की तैयारी चल रही थी। तभी पुलिस उसे दूल्हा बनने और बारात ले जाने से पहले ही हल्दी की रस्म से उठाकर गिरफ्तार कर थाने ले आई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दशरथ के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More : Wife Extramarital Affair: पत्नी के प्रेमी ने रची प्यार का खूनी खेल! पति को गोली मारकर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

Gwalior Groom Arrest:  ग्वालियर CSP मनीष यादव ने बतया की माधौगंज थाना पुलिस ने शादी की तैयारी कर रहे दूल्हे को हल्दी की रस्म के बीच से उठाकर हवालात की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। आरोपी दूल्हे की 4 जुलाई को शादी होना तय थी। प्रेमी द्वारा इस धोखेबाजी का पता चलने पर प्रेमिका ने थाने पहुंचकर शिकायत की। जहां प्रेमिका ने प्रेमी द्वारा शादी का वादा कर दुष्कर्म और 6 साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV