मप्र के मुख्यमंत्री यादव |

By
On:
Follow Us

सिंगरौली, पांच जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार की प्रमुख ‘लाडली बहना’ योजना की 1.27 करोड़ से अधिक महिला लाभार्थियों को दीपावली के बाद 1,500 रुपये की मासिक सहायता मिलेगी, जो वर्तमान में 1,250 रुपये है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 27,147 करोड़ रुपये का विशेष बजट निर्धारित किया गया है, जिसमें लाडली बहना योजना के लिए 18,699 करोड़ रुपये शामिल हैं।

यादव ने शुक्रवार को यहां सराय में महिला सशक्तीकरण और आदिवासी गौरव सम्मेलन में कहा, ‘‘लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को 1,250 रुपये और रक्षाबंधन पर 250 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। दीपावली के बाद मासिक लाभ बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया जाएगा।’’

उन्होंने यह भी कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना से 51 लाख लड़कियों को लाभ मिला है, जिन्हें कुल 672 करोड़ रुपये की सहायता मिली है।

लाडली बहना योजना की शुरुआत 10 जून 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। उस समय सहायता राशि 1,000 रुपये थी, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया गया।

इस योजना को नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को शानदार जीत दिलाने का श्रेय दिया जाता है।

यादव ने यह भी कहा कि वन अधिकार अधिनियम के तहत 9,000 से अधिक आदिवासी परिवारों को भूमि अधिकार दिए गए हैं।

उन्होंने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया।

भाषा सं दिमो नेत्रपाल

नेत्रपाल

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV