Index Medical College Scam: करोड़ों की घूस, फिर मिला फर्जी मान्यता! इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर CBI की FIR, अब हुआ फरार

By
On:
Follow Us

Index Medical College Scam: करोड़ों की घूस, फिर मिला फर्जी मान्यता! इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर CBI की FIR, अब हुआ फरार

इंदौर: Index Medical College Scam:  मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फ़र्ज़ी मान्यता दिलाने के बड़े घोटाले में अब इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश भदोरिया का नाम भी सामने आ गया है। सीबीआई की दर्ज एफआईआर में सुरेश भदोरिया का नाम 25वें नंबर पर दर्ज है।

Read More : Fake CBI Officer Gwalior: कभी CBI अफसर, कभी मंत्रालय का अधिकारी! शादी-नौकरी का झांसा देकर ठगे लाखों, फर्जी अफसर का ड्रामा फ्लॉप होते ही पहुंचा हवालात

Index Medical College Scam:  सीबीआई जांच में सामने आया है कि सुरेश भदोरिया कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए करोड़ों रुपए की घूस देता था और इसके बदले कॉलेज को फ़र्ज़ी तरीक़े से मान्यता मिलती थी। बताया जा रहा है कि इस खेल में कई बड़े अफ़सर और बिचौलिए भी शामिल हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही सुरेश भदोरिया फ़रार है।

Read More : Gold Smuggling in Raipur: राजधानी में 260 करोड़ की गोल्ड स्मगलिंग का भंडाफोड़, ED ने दबोचे रैकेट के बड़े चेहरे, 3.76 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

Index Medical College Scam:  वहीं सीबीआई की छापेमारी में करोड़ों रुपए के लेन-देन और फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के साक्ष्य भी सामने आए हैं। सीबीआई अब भदोरिया की तलाश में दबिश दे रही है और इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है, जिससे फ़र्ज़ी मान्यता और भ्रष्टाचार की इस चेन का पूरा सच सामने लाया जा सके।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV