इंदौर: Raja Raghuvanshi murder: इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है अब इस मामले में शहर काजी और कांग्रेस पार्षद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस की महिला पार्षद ने मामले में तालिबानी सजा देने की बात तक कह दी है। वही शहर काजी ने कहा है की सोनम की वजह से शहर की बदनामी हुई है।
Read More : सावन से पहले प्रकट हुए भोलेनाथ! बरगद के नीचे निकला रहस्यमयी शिवलिंग, रातों-रात उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Raja Raghuvanshi murder: सोनम के नाम पर सवाल किए जाने पर शहर काज़ी ने कहा कि सोनम ने जो किया उसके लिए उसके माता-पिता भी ज़िम्मेदार हैं। जब परवरिश अच्छे से नहीं होती तो बच्चे सोनम बन जाते हैं। सिर्फ़ बच्चे पैदा मत कीजिए उन्हें संस्कार भी दीजिए। उन्होंने आगे कहा की एक लड़की का हत्याकांड में शामिल होना इसका मतलब है कि परिवार से संस्कारों में चूक हुई है। सोनम की वजह से इंदौर बदनाम हुआ है। परिवारों को चाहिए कि बच्चों को अच्छी तालीम और परवरिश दें।
Read More : युवक ने बीजेपी, RSS, विहिप और बजरंग दल को बताया गुंडा-बलात्कारी, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल, शिकायत दर्ज
Raja Raghuvanshi murder: वहीं कांग्रेस पार्षद रुबीना इक़बाल ख़ान ने कहा की सोनम ने इंदौर का नाम कलंकित किया है। सोनम जब भी मिलेगी एक चांटा मारकर पूछूंगी तूने ऐसा क्यों किया? क्यों तूने इंदौर को बदनाम किया? क्यों तूने अपने पति की हत्या कर दी? सोनम को चौराहे पर खड़ा करके पहले 100 कोड़े मारने चाहिए। सोनम को तालिबानी सज़ा मिलनी चाहिए। सोनम की वजह से इंदौर में लोग अब शादी करने से डरने लगे हैं।
“सोनम इंदौर हत्याकांड” क्या है?
सोनम इंदौर हत्याकांड एक आपराधिक मामला है जिसमें एक महिला सोनम पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल होने का आरोप है। इस मामले को लेकर शहर में सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर भारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
“सोनम इंदौर हत्याकांड” में शहर काजी और नेताओं की क्या प्रतिक्रिया रही?
शहर काजी ने सोनम की परवरिश पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसके माता-पिता संस्कार देने में चूक गए। वहीं कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान ने सोनम के लिए तालिबानी सज़ा की मांग करते हुए कड़ी निंदा की।
“सोनम इंदौर हत्याकांड” में अब तक क्या कार्रवाई हुई है?
अब तक मामले में आरोपी की पहचान हो चुकी है और पुलिस जांच कर रही है। साथ ही सोनम की भूमिका को लेकर गहन जांच की जा रही है।
“सोनम इंदौर हत्याकांड” का सामाजिक प्रभाव क्या है?
इस घटना ने समाज में महिलाओं की भूमिका और वैवाहिक विश्वास पर बहस छेड़ दी है। शहर में डर और चिंता का माहौल बना है, खासकर युवाओं में वैवाहिक रिश्तों को लेकर।
क्या “सोनम इंदौर हत्याकांड” में न्यायिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है?
जी हां, पुलिस द्वारा जांच शुरू हो गई है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दायर होने की उम्मीद है।