Jabalpur High Court imposed stay on reservation in promotion || प्रमोशन में आरक्षण

By
On:
Follow Us

Jabalpur High Court imposed stay on reservation in promotion || Image-
Flickr File

Jabalpur High Court imposed stay on reservation in promotion: जबलपुर: आरक्षण के आधार पर पदोन्नति की बाँट जोह रहे सरकारी कर्मचारियों को जबलपुर हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। जबलपुर उच्च न्यायलय ने नए नियमों के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने साफ़ किया है कि, अगली सुनवाई तक प्रमोशन में आरक्षण नहीं दिया जाएगा।

Read More: Bonus Share: जिसने 5 रुपये में खरीदा, आज 1100 रुपये से ज्यादा के मालिक! अब बोनस शेयर से मिलेगा डबल फायदा… 

इस मामले पर स्पाक्स की तरफ से जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसी याचिक पर कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी करते हुए रोक का यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सरकार से एक हफ्ते के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। कोर्ट ने इसी महीने के 15 जुलाई को फिर से सुनवाई के लिए तारीख तय की है।

Read Also: CDSL Share Price: क्या आपका भी है इस मल्टीबैगर स्टॉक में हिस्सेदारी? अब आएगा असली धमाका!…

Jabalpur High Court imposed stay on reservation in promotion: दरअसल स्पाक्स ने इस प्रकरण पर हाईकोर्ट में दाखिल पूर्व याचिकाओं का हवाला दिया है। उन्होंने मांग किया है कि, मामलों के लंबित रहने तक प्रमोशन में आरक्षण के नए नियमों को लागू नहीं किया जाये। बता दें कि सरकार ने इस मामले में बड़ी पहले करते हुए हाल में ही नई प्रमोशन पॉलिसी तैयार की थी। सरकार इसे जल्द लागू किये जाने की तैयारी में थी। मध्य प्रदेश में करीब नौ सालों बाद आरक्षण के आधार पर प्रमोशन दिए जाने का फैसला लिया गया था।

प्रश्न 1: हाईकोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण पर रोक क्यों लगाई?

उत्तर: जबलपुर हाईकोर्ट में स्पाक्स द्वारा दायर याचिका में कहा गया कि पहले से लंबित मामलों पर निर्णय होने तक नए आरक्षण नियम लागू न किए जाएं। इसी के आधार पर कोर्ट ने रोक लगाई।

प्रश्न 2: यह रोक कितने समय के लिए है?

उत्तर: कोर्ट ने अगली सुनवाई तक (15 जुलाई, 2025) के लिए प्रमोशन में आरक्षण पर अस्थायी रोक लगाई है। आगे की कार्रवाई सुनवाई के बाद तय होगी।

प्रश्न 3: इस रोक का असर किन लोगों पर पड़ेगा?

उत्तर: इस फैसले से वे सभी सरकारी कर्मचारी प्रभावित होंगे जो आरक्षण के आधार पर पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे थे। सरकार की नई प्रमोशन नीति पर भी रोक लग गई है।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV