सागर/शिवम दत्त तिवारी : Sagar News: सोमवार को सागर जिले की बीना विधानसभा स्थित भानगढ़ क्षेत्र में हुई मूसलधार बारिश के चलते ग्राम लहरावदा स्थित शासकीय हाई स्कूल परिसर में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। स्कूल भवन चारों ओर से पानी से घिर गया जिससे लगभग 200 छात्र-छात्राएं और स्कूल स्टाफ फँस गए।
Read More : Bhopal Viral Video: डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोग, सामने आ गया मगरमच्छ! अब वायरल वीडियो देख उड़े होश
Sagar News: इस आपात स्थिति की जानकारी मिलते ही थाना भानगढ़ पुलिस और स्थानीय ग्रामीण तुरंत सहायता के लिए आगे आए। ग्रामीणों और पुलिस ने ट्रैक्टर की सहायता से बच्चों और स्कूल स्टाफ का रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। भानगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की सहायता से बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
Sagar News: पूरा अभियान सतर्कता और सूझबूझ से संचालित किया गया जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है। स्कूल भवन के सामने सड़क ऊँची हो जाने के कारण खेतों का वर्षाजल बाहर नहीं निकल पाता और पूरा परिसर जलमग्न हो जाता है। पिछले साल भी इसी तरह की स्थिति बनी थी, जब ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से बच्चों को सुरक्षित निकाला गया था। इसके बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
“सागर जिले के किस स्कूल में जलभराव हुआ?”
जलभराव की घटना भानगढ़ क्षेत्र के ग्राम लहरावदा स्थित शासकीय हाई स्कूल में हुई है।
“स्कूल में फंसे छात्रों का रेस्क्यू कैसे किया गया?”
पुलिस और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला।
“क्या यह जलभराव की समस्या पहली बार हुई है?”
नहीं, यह समस्या हर साल बारिश के समय होती है। स्थानीय लोग पिछले साल भी इसी तरह बच्चों को निकाल चुके हैं।
“स्कूल परिसर में जलभराव क्यों होता है?”
स्कूल के सामने की सड़क ऊँची हो चुकी है, जिससे खेतों का पानी बाहर नहीं निकल पाता और स्कूल में भर जाता है।
“क्या प्रशासन ने कोई स्थायी समाधान किया है?”
अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है, ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन ने कई बार इस ओर ध्यान दिलाया है।