दिल्ली के जाफराबाद में उधार पैसे वापस मांगने पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या

By
On:
Follow Us


उत्तरपूर्वी दिल्ली के हालात अपराध के मामले में काफी ज्यादा खतरनाक होते जा रहे हैं। यहां पर छोटे छोटे बच्चे भी हाथों में ब्लेड लेतक चलते हैं। पिछले कुछ सालों में यहां पर हत्या की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गयी है। छोटी-छोटी बाद पर लोग चाकू चला देते हैं। इन इलाकों के पास रहने वाले कुछ बच्चों को नशे में भी डूबा देखा गया है। इस इलाके में काफी ज्यादा अपराधिक घटनाओं को देखा गया है। ताजा वारदात जाफराबाद इलाके में घटी।

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में नकली कफ सिरप की 5,000 से अधिक बोतलें बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

 

उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक स्थानीय निवासी ने 2,000 रुपये के कर्ज को लेकर हुए विवाद के बाद 23 वर्षीय व्यक्ति की चाकू घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी। यहां एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसके बड़े भाई तथा उसके पिता को घटना के कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना देर रात 12.10 बजे हुई जब फरदीन ने आरोपी आदिल से उससे उधार लिए 2,000 रुपये वापस मांगे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘जाफराबाद थाने को चाकू घोंपने की एक घटना के संबंध में सूचना मिली और जेपीसी अस्पताल पहुंचने पर अधिकारियों को पता चला कि फरदीन को उसके पिता अस्पताल लेकर आए थे और उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।’’

इसे भी पढ़ें: नवी मुंबई में तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, आठ घायल

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि फरदीन और उसका दोस्त जावेद एक गली के पास खड़े थे, तभी आदिल आया जिसने पहले उनसे 2,000 रुपये उधार लिए थे।
जब फरदीन ने आदिल से अपने पैसे वापस मांगे तो आदिल कथित तौर पर आक्रोशित हो गया और उसने चाकू निकालकर दोनों युवकों पर हमला कर दिया। घटना के बाद वह फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि आदिल का भाई कामिल और उनके पिता शकील भी घटनास्थल पर मौजूद थे और उन्होंने आदिल को दोनों युवकों पर हमला करने के लिए उकसाया।

अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने अपराध स्थल का निरीक्षण किया और सबूत इकट्ठा किए। इस सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने बाद में इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया, ‘‘कई टीम ने सुराग जुटाकर तीनों आरोपियों—आदिल (30), कामिल (28) और उनके पिता शकील (58) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी उनके पास से बरामद कर लिया गया है।’’
अधिकारी ने बताया, ‘‘आदिल का पहले भी तीन मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है, जबकि कामिल पर चार मामलों में मामला दर्ज है।



Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV