Driving Car in Gwalior Railway Station Platform Viral Video || Image- IBC24 News File
Driving Car in Gwalior Railway Station Platform Viral Video: ग्वालियर: देर रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने पत्नी को रोकने के चक्कर में कार सीधे प्लेटफॉर्म नंबर 1 तक दौड़ा दी। नशे में धुत युवक की यह हरकत यात्रियों और रेलवे स्टाफ के लिए हैरानी और खतरे का सबब बन गई।
Read More: Gwalior Crime News: एक घंटे के भीतर दो जगहों में चली गोलियां, पुलिस ने दर्ज किया मामला
बीवी से हुआ था झगड़ा
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, युवक का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह उसे मनाने स्टेशन पहुंचा। लेकिन आवेश में आकर युवक ने सुरक्षा नियमों की परवाह किए बिना कार को स्टेशन परिसर में घुसा दिया और प्लेटफॉर्म तक ले गया।
RPF ने किया गिरफ्तार
Driving Car in Gwalior Railway Station Platform Viral Video: घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। कार को भी जब्त कर लिया गया है। आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, युवक के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। रेलवे प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के निर्देश दिए हैं।