Madhya Pradesh Weather Report Today: भोपाल: मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में पिछले एक पखवाड़े से भारी बारिश हो रही है। हालांकि आम लोगों को इस बारिश से राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के मौसम का संभावित हाल जारी किया है।
बारिश के बाद धूप करेगा परेशान
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद आसामान साफ़ हो रहे है लिहाजा अब लोगों को धुप और उमस परेशान कर सकता है। आने वाले तीन-चार दिनों तक आसमान पूरी तरह साफ़ रहेंगे और लोगों को गर्मी और धूप का सामना करना पड़ सकता है।
बताया जा रहा है कि तीन-चार दिनों के बाद प्रदेश में मौसम का एक नया सिस्टम सक्रिय होगा। आने वाले 25 तारीख के बाद मध्यप्रदेश में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। नए सिस्टम के एक्टिव होते ही राजधानी समेत प्रदेश भर में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। फिलहाल अबतक राजधानी भोपाल में ही अकेले में कुल 415.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम?
Madhya Pradesh Weather Report Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई है। पहले रविवार को सुबह बारिश हुई और उसके बाद देर रात में भी जमकर बारिश हुई। कुछ दिनों के ब्रेक के बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, और बालोद जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Madhya Pradesh Weather Report Today: इतना ही नहीं आज होने वाले बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो सकती है। भरी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने लोगों को और प्रशासन की टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, वो बिना किसी काम के घर से बाहर न निकले और अगर बारिश में कहीं फंसते हैं तो पेड़ के नीचे खड़े न हो। मौसम विभाग ने कहा है कि, बारिश के दौरान बचने के लिए सुरक्षित जगह पर रुके।