छिंदवाड़ा: Chhindwara Crime News: मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा पुलिस ने 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी और अदालत को गुमराह करने के मामले में साध्वी लक्ष्मी दास (असली नाम रीना रघुवंशी) को गिरफ्तार कर लिया है। वह होशंगाबाद जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के चंद्रकलां गांव में धार्मिक अनुष्ठान करा रही थी, तभी पुलिस ने उसे घेर लिया। हालांकि, जब उसे पुलिस के आने की भनक लगी तो वह चुपके से भाग गई, बाद में पुलिस ने उसे नाव से जाकर दबोच लिया।
क्या है पूरा मामला?
Chhindwara Crime News: साध्वी लक्ष्मी दास पर आरोप है कि, उसने छिंदवाड़ा जिले के चांद क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध रामजानकी मंदिर के पूर्व महंत स्व. कनक बिहारी दास के बैंक खाते से 90 लाख रुपये निकाल लिए। इस मामले में साध्वी के पीए मनीष सोनी सागर निवासी अभी भी फरार है, और पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है साध्वी ने मनीष सोनी के बैंक खाते में 50 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।
साध्वी की गिरफ्तारी की वजह:–
Chhindwara Crime News: साध्वी की अग्रिम जमानत याचिका मध्य प्रदेश हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों में खारिज हो गई थी ।हाईकोर्ट ने कहा था कि साध्वी और उनके भाई ने जानबूझकर अदालत से तथ्य छिपाए और उसे गुमराह करने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह होशंगाबाद के शिवपुर थाना क्षेत्र के चंद्रकलां गांव के समीप है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
साध्वी कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
Chhindwara Crime News: पुलिस साध्वी को छिंदवाड़ा लेकर गई है, जहां पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।पुलिस अभी तक मनीष सोनी का कोई सुराग नहीं लगा पाई है और उसकी तलाश जारी है।