विदिशा: Vidisha News: विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नवीन बस स्टैंड के पास वार्ड नंबर 8 में एक किराए के मकान में लिव-इन में रह रही महिला और उसकी तीन वर्षीय मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह दोहरा हत्याकांड महिला के सौतेले पति द्वारा अंजाम दिया गया जिसने वारदात के बाद खुद ही जुर्म कबूलते हुए दीवारों पर लिपस्टिक से पूरी कहानी लिख दी।
Read More : ‘संबंध बनाओगी तो नौकरी आराम से कटेगी’, हॉस्पिटल में महिला गार्ड को गेस्ट हॉउस में मिलने का ऑफर, और फिर…
Vidisha Double Murder: पुलिस के अनुसार मृतका 31 वर्षीय रामसखी कुशवाहा अपने पहले पति बादल कुशवाहा को छोड़कर अनुज विश्वकर्मा उर्फ राजा के साथ लिव-इन में रह रही थी। सोमवार देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ जो इतना बढ़ गया कि अनुज ने गुस्से में आकर रामसखी और उसकी तीन साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद भी उसकी दरिंदगी थमी नहीं उसने महिला के सिर पर कई बार रसोई गैस का सिलेंडर पटक दिया जिससे पूरा कमरा खून से सन गया। हत्या के वक्त रामसखी की सात वर्षीय बड़ी बेटी भी घर में मौजूद थी लेकिन आरोपी ने उसे छुआ तक नहीं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागा नहीं बल्कि लाश के सामने ही बैठा रहा और पश्चाताप करता रहा।
Vidisha Double Murder: घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जब पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तो वहां का मंजर देखकर स्तब्ध रह गई। कमरे की दीवारों पर आरोपी ने लिपस्टिक से लिखकर अपने जुर्म को कबूल किया था जिसे पुलिस अब मुख्य सबूत मान रही है। एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अनुज विश्वकर्मा को संदेह था कि रामसखी किसी तीसरे व्यक्ति के संपर्क में है। इसी बात को लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद होते थे। बीती रात भी इसी बात को लेकर कहासुनी हुई जो जानलेवा झगड़े में बदल गई।