भोपाल: Apollo Sage Hospital, अपोलो सेज हॉस्पिटल्स आज अपने अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं, वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम व उत्कृष्ट नर्सिंग केयर के कारण मध्य भारत का अग्रणी हॉस्पिटल बन चुका है। हॉस्पिटल में अब तक सैकड़ों जटिल सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया जा चुका है, जिसके लिए मरीज़ को मेट्रो सिटी जाना पड़ता था।
आपको बता दें कि हाल ही में अपोलो सेज अस्पताल में एक युवक के कंधे की बड़ी गठान की सफल सर्जरी की गयी । 30 वर्षीय मरीज़ को 8 महीनों से बाएं कंधे में दर्द था । इसके लिए उन्होंने कई अस्पतालों में दिखाया जहाँ की जांचों में कंधे की हड्डी में गठान का पता चला । इसके बाद उनकी हड्डी की गठान की तीन बार बायोप्सी की गयी और इस दौरान हड्डी की गठान बढ़ती गयी और दर्द बढ़ता गया । अंत में हड्डी की गठान इतनी बढ़ गयी की हाथ निकालने की सलाह दी गयी और इलाज़ के लिए भोपाल से बाहर जाने की सलाह दी गयी ।
हड्डी की गठान निकालकर कंधे के जोड़ प्रत्यारोपण की सलाह
इसके बाद उन्होंने अपोलो सेज अस्पताल में वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ विवेक तिवारी को दिखाया । डॉ तिवारी ने उन्हें हड्डी की गठान निकालकर कंधे के जोड़ प्रत्यारोपण की सलाह दी । इस जटिल सर्जरी को डॉ तिवारी की टीम ने चार घंटों में सफलतापूर्वक पूरा किया और हाथ को कटने से बचा लिया । सर्जरी के दूसरे दिन ही मरीज़ की अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी।
इस ऑपरेशन में डॉ विवेक तिवारी के अलावा निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ दिशा मगतपल्ली, नर्सिंग स्टाफ गौरी एवं सीनियर तकनीशियन वीरेंद्र पांडे भी शामिल थे। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में बीमा धारको के लिए निशुल्क उपचार उपलब्ध है।