विदिशाः Vidisha News: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो पड़ोसियों के बीच विवाद इतना बड़ा की एक पड़ोसी ने आवेश में आकर दूसरे पड़ोसी के घर सांप छोड़ दिए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगियापुरा का है।
Vidisha News: मिली जानकारी के अनुसार आशु खान का अपने पड़ोसी हफीज कुरैशी से विवाद चल रहा था। हफीज आए दिन शराब के नशे में आकर उसके साथ गाली-गलौच करता था। मामला यहीं तक नहीं रुका शुक्रवार की रात आरोपी ने आशु के घर नागिन छोड़ दी। घबराए हुए परिवार के लोगों ने नागिन को मार डाला तो इसके तुरंत बाद ही आरोपी ने उसके घर के सामने जहरीला सांप छोड़ दिया, पड़ोसियों ने उस सांप को पकड़ लिया।
आशु कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचा तो अपने साथ पकड़े गए सांप को लेकर भी गया। फरियादी आशु का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए यह आए दिन इस तरह की हरकत करता है जिससे हमारी जान को खतरा है।