भोपाल : Para Sports Games 2025, भोपाल स्थित होटल नूर-उस-सबा पैलेस में 30 जुलाई मंगलवार को पैरा स्पोर्ट्स गेम्स 2025 की प्री-लॉन्चिंग का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर खेल जगत की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, वर्तमान खेल मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, और पैरा खेलों के प्रेरक गिरीश शर्मा सहित कई विशिष्ट व्यक्तियों ने भाग लिया। पर्वतारोहियों में मेघा परमार, कपिल और अंकित सेन की भागीदारी ने आयोजन को और अधिक प्रेरणादायी बनाया।
प्री-लॉन्चिंग समारोह के प्रमुख आकर्षण
प्री-लॉन्चिंग समारोह में गेम्स का आधिकारिक मैस्कॉट “बघीरा” लॉन्च किया गया। साथ ही प्रतियोगिता के पदकों (मेडल) का अनावरण भी किया गया। इस दौरान आधिकारिक तिथियों की घोषणा भी की गई। जिसके अनुसार 23 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक यह प्रतियोगिता भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर वर्किंग प्रेसिडेंट डॉ. विवेक सिंह परिहार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि डॉ. अंकुर छारी (उपाध्यक्ष, भोपाल पैरा स्पोर्ट्स), डॉ. अनिल कुमार अग्रहरि (संयुक्त सचिव), टीकाराम सेन (मीडिया प्रभारी), ब्रांड एंबेसडर अयान खान, शाहिद भाई और डॉ. रविंद्र पाल (मेडिकल इंचार्ज) सहित कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
दिव्यांग खिलाड़ियों को मंच प्रदान करेगा आयोजन
Para Sports Games 2025: इस आयोजन को समावेशिता, खेल भावना और पैरा एथलीट्स के आत्मबल का प्रतीक माना जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि यह गेम्स दिव्यांग खिलाड़ियों को न केवल मंच प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने पैरा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और आने वाले आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।