भोपाल, दो अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को सीहोर के बडियाखेड़ी में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली छह नयी औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया और कहा कि इनसे युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उद्योग लगाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है फिर भी राज्य सरकार उद्योगपतियों को हर संभव सहयोग कर प्रदेश में रोजगार परक उद्योग लगाने को विशेष प्रोत्साहन दे रही है।
उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रयास है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए प्रदेश से बाहर जाने की जरूरत न पड़े।’
उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाकर्मियों के लिए 10 साल तक 6,000 रुपये प्रति माह और पुरुषकर्मियों के लिए 5,000 रुपये मासिक अनुदान राज्य सरकार की ओर से उद्योगपतियों को दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में स्थापित हो रहे उद्योग विकास और रोजगार के केंद्र हैं, मंदिर के समान हैं।’
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री यादव ने कार्यक्रम में जिन छह औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया, उनमें सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन्स लिमिटेड द्वारा एशिया की सबसे बड़ी सिंगल लोकेशन ट्रांसफॉर्मर यूनिट स्थापित की जा रही है।
इसके अलावा सीहोर के जहांगीरपुर में 18.26 हेक्टेयर भूमि पर 888 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे रोजगार के लगभग 400 अवसर सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी माल्टिंग निर्माता कंपनी बारमाल्ट माल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में 400 करोड़ रुपये के निवेश से शुरुआत की जायेगी।
उन्होंने कहा कि बड़ियाखेड़ी दूसरे चरण में 10.25 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है, जिससे रोजगार के 350 से अधिक अवसर सृजित होंगे।
यादव ने कहा कि इसी प्रकार इको कंक्रीट क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड 11.15 हेक्टेयर भूमि पर 170 करोड़ रुपये के निवेश से भवन निर्माण सामग्री क्षेत्र में एक इकाई स्थापित करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में बदलते दौर में भारत की भूमिका विश्व में निरंतर महत्वपूर्ण हो रही है।
उन्होंने कहा, ‘भारत को कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था। आज भारत सोने के बाघ की तरह दहाड़ रहा है।’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश में हर दूसरे या तीसरे दिन उद्योगों को नयी सौगात और युवाओं को रोजगार का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सीहोर में जल्द ही एक लाख मीट्रिक टन सब्जियों की खरीद की व्यवस्था शुरू होगी, इससे जिले के दो लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सीहोर में पावर ट्रांसफार्मर की इकाई लगने से भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में सीहोर, भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
उन्होंने कहा कि सीहोर में 12 से 14 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय कृषि मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के उद्योगपति, किसान और विशेषज्ञ शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, ‘मध्यप्रदेश को कृषि और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लक्ष्य के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।’
भाषा
ब्रजेन्द्र, रवि कांत रवि कांत